बोकारो, जुलाई 16 -- सीएमडी से मिला राकोमयू ढोरी एरिया का प्रतिनिधिमंडल बेरमो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी एरिया का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और कोलियरी के विस्तारीकरण पर चर्चा की। सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में व्यवस्थाओं में सुधार, ड्रिल ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर, माइनिंग स्टॉप की संख्या बढ़ाने, कर्मचारियों का ससमय पदोन्नति व मजदूरों के आवास की जर्जर स्थिति को ठीक करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इन मुद्दों पर सीएमडी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए कहा कि वेलफेयर कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से उसका उपयोग न होने के कारण समस्याएं बनी हैं। मजदूर का वेलफेयर प्राथमिकता है। सीसीएल प्रबंधन स...