चतरा, अप्रैल 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दु सिंह ने आम्रपाली और मगध कोल परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीसीएल के नये प्रोजेक्ट चंद्रगुप्त से वित्तीय साल में कोल उत्पादन करने का निर्देश आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार को दिया। साथ ही वित्तीय साल 2025-26 में आम्रपाली और मगध को 52 मीलियन टन कोल उत्पादन करने का निर्देश जीएम अमरेश कुमार और मगध जीएम नृपेन्द्र नाथ को दिया। इसके पहले सोमवार को सर्वप्रथम सीएमडी आम्रपाली पहूंचे जहां जीएम और पीओ मो अकरम ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित समारोह में सीएमडी और कर्मचारियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते नमन किया। तथा उनके विचारों पर चलने का संदेश दिया। बताया गया कि जमीन के अभाव में आम्रपाली में उत्पन्न संकट पर सीएमडी ने बिंगला...