रुडकी, सितम्बर 5 -- चुड़ियाला निवासी एक ग्रामीण ने सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंधक पर सरकारी धन का गबन और दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चुड़ियाला निवासी सतपाल त्यागी ने शिकायत पत्र में बताया कि सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी ने वर्ष 2012 से 2019 तक के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर सरकारी धन का गबन किया है। आरोपी ने विद्यालय के धन का दुरूपयोग भी किया है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चुड़ियाला निवासी दुष्यंत त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी स...