घाटशिला, अक्टूबर 13 -- मुसाबनी। एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह आइसीसी यूनिट के अपने दौरे के दूसरे दिन मुसाबनी प्लांट एवं बंद पड़े किशनगढ़िया धोबनी, पाथरगोड़ा का माइंस का दौरा किया। प्लांट में उन्होंने उत्पादन को लेकर अधिकारियों से बातचीत किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने बंद पड़े किशनगढ़िया-धोबनी एवं पाथरगोड़ा माइंस का दौरा किया। सीएमडी को देखकर किशनगढ़िया गांव के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी। उन्हें आश जगा कि अब यह बंद पड़ा माइंस खुलेगा और ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। ग्रामीणों ने माइंस के संदर्भ में सीएमडी को बताया कि इस माइंस को यदि एचसीएल पुनः खोलता है, तो बहुत जल्द ही माइंस में उत्पादन शुरू हो जाएगा‌। ग्रामीणों ने सीएमडी से जल्द से जल्द इस तीनों माइंस को खोलने का निवेदन किया। सीएमडी ने भी ग्रामीणों को भरोसा द...