रामगढ़, फरवरी 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीएमडब्लूयू ने रेलीगढ़ा पीओ कार्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन और सभा किया। इसके पहले रैली के शक्ल में यूनियन समर्थकों ने पीओ कार्यालय तक पहुंचे और प्रदर्शन सभा किया। यूनियन नेता महादेव मांझी ने सभा संबोधित करते हुए वर्ष 2022 के मजदूरों का 11 दिनों बकाया वेतन भुगतान करने की मांग किया। इसके बाद पीओ के नाम 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें वर्ष 2022 के मजदूरों का 11 दिनों बकाया वेतन भुगतान करने, संडे में कटौती में रोक लगाने, मजदूरों के समय पर प्रमोशन करने की आदि मांग की। सभा की अध्यक्षता महादेव मांझी ने की। जबकि सभा में कुंअरलाल विश्वकर्मा, दशरथ करमाली, सुबोध नायक, राशो सिंह, विक्की राम, मुन्ना प्रसाद, मोहन बेदिया, सूरज सोरेन, दुग्गी कुमारी, संजय शर्मा, झिरगी टोपो, पार्वती देवी, दशमी देवी, पुष्पा ...