धनबाद, जुलाई 20 -- पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के जुनकुंदर फाटक के सीएमडब्लूओ बीसीसीएल कॉलोनी में तीस हजार नगदी सहित 15 लाख की जेवरात चोरी हो गई। कैफुलवरा मल्लिक उर्फ डॉ. मल्लिक ने घर में काम करनेवाली दाई पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। चिरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल जाकर जांच की। डॉ. मल्लिक ने कहा कि वे जुनकुंदर में क्लिनिक चलाते हैं। ब्रह्मस्थान निवासी टेंपू हांड़ी की पत्नी ललिता हांड़ी (27) ने दाई के काम के लिए आग्रह की थी। कोई वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था। कहा कि शुक्रवार को काम करने के बाद शाम में वह घर से चली गई। शनिवार को घर में काम करने नहीं आई। फोन करने पर बताया कि हम धनबाद आए हुए हैं। झाड़ू लगाने के दौरान पत्नी को पलंग के नीचे जेवरात की खाली डब्बा नजर आया। शक हुआ कि यह काम ललिता की ह...