चतरा, सितम्बर 20 -- इटखोरी प्रतिनिधि। इटखोरी सीएमटीसी सेंटर में जेंडर सीआरपी का दो बैच तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में एसआरपी राज्य संसाधन सेवी कृति कुमारी व रंजू कुमारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान आजीविका के दीदियों को बीपीआरपी के परिचय घटक, पीआरआई सीबीओ, ग्राम सभा, 15 वें वित्त आयोग, त्रिस्तरीय पंचायती राज्य, जीपीसीसी का गठन एवं कार्य, भीओसीसी का गठन एवं कार्य, मोबाइल एप, जीडीपीपी, भीआरपी लोकोस, पंचायत निर्णय पोर्टल समेत अन्य जानकारियां दी गयी । प्रशिक्षक कृति व रंजू ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजना बनाने से संबंधित है। ग्राम समृद्धि संवर्धन योजना के तहत ग्राम पंचायतों के लिए वीपीआरपी के तहत जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) तैयार करने के लिए सीआरपी को प्रशिक्षित किया गया है।

हिं...