रामपुर, नवम्बर 9 -- सरकारी अस्पताल में यदि किसी चिकित्सक ने बाहर की दवा लिखी तो कार्रवाई होगी। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि जो चिकित्सक बाहर की दवाएं लिख रहे हैं, उनकी सूची 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाए। सीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि अस्पतालों में रोगियों को बाहर की दवाएं लिखने पर जीरो टालरेंस की नीति है। सीएमओ 10 दिन में अपने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की जांच कराएं। जांच करके रिपोर्ट दें कि कौन-कौन चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखकर दे रहे हैं। कहा गया है कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए। यदि कोई चिकित्सक बाहर की दवा लिखकर देता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए। पत्र जारी होते ही विभाग में खलबली मच गई है। सभी चिकित्सा अध...