बरेली, जुलाई 15 -- जांच में घिरे तीन डॉक्टरों के खिलाफ जारी चार्जशीट ही नहीं मिल रही है। एडी हेल्थ कार्यालय में जांच की फाइल में आरोप पत्र नहीं मिलने पर अब संबंधित जिले के सीएमओ को पत्र भेजा गया है। उनसे चार्जशीट भेजने को कहा गया है जिससे जांच पूरी कर उसकी आख्या शासन को भेजी जा सके। अनुशासनहीनता, लापरवाही और गैरहाजिर चल रहे पांच वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ एडी हेल्थ कार्यालय से जांच चल रही है। शासन ने उसकी जांच आख्या मांग ली है। इसके बाद जांच पूरी करने की कवायद तेज हो गई है। लेकिन इसमें तीन डॉक्टरों के खिलाफ जारी आरोप पत्र एडी कार्यालय में नहीं मिले। मामला कई साल पुराना होने की वजह से कर्मचारी भी अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे। इससे जांच प्रभावित हो गई है। एडी हेल्थ डॉ. साधना अग्रवाल ने पीलीभीत सीएमओ को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि तीनों चिकित...