बरेली, फरवरी 6 -- यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा के चलते डीआईओएस ने आदेश जारी किया है कि सीएमओ से जारी प्रमाण पत्र के बाद ही मेडिकल अवकाश दिया जाएगा। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि कतिपय प्रधानाचार्य, अध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड परीक्षा में कार्य नहीं करना चाहते हैं। यह लोग अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर मेडिकल अवकाश प्राप्त कर लेते हैं। इससे परीक्षा कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। परीक्षा आरंभ होने से पूर्व जो प्रधानाचार्य, अध्यापक, कर्मचारी चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन करें, उन्हें सीएमओ के पास अस्वस्थता की पुष्टि करने और चिकित्सा आवेदन पत्र को प्रतिहस्ताक्षरित करने करने के लिए भेजा जाएगा। सीएमओ से जारी अस्वस्थता प्रमाण पत्र अथवा मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के आध...