कानपुर, जनवरी 5 -- कानपुर, संवाददाता। इलाज में लापरवाही से हुई महिला की मौत के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा ने सीएमओ को तलब किया है। आरोप को लेकर कोर्ट ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी थी। 10 तिथियां बीतने के बाद भी सीएमओ ने कोर्ट को रिपोर्ट नहीं दी। पनकी निवासी लाल बहादुर श्रीवास्तव ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी। बतौर आरोप उनकी पत्नी मंजू श्रीवास्तव को अचानक 29 अगस्त 2024 को पेट में दर्द उठा। उन्हें गोविंद नगर स्थित सिंधी हास्पिटल ले गए। जांच के बाद बताया गया कि ओवरी में दाहिनी ओर 70 एमएम का सिष्ट है। इसी के चलते चार सितंबर को उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया गया, लेकिन इसके बाद भी हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते चले गए। आरोप है कि पत्नी की हेपेटाइटिस सी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद भी ऑपरेशन किया गया जिससे हालत खराब हुई। जिसके बाद वह प...