उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को प्रभारी सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक नगर मोहल्ले में गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर पालिका के सफाई सुपरवाइजर को व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए जिले में एक जुलाई से संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अभियान में साफ सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। हालांकि मुख्य जगहों को छोड़ दें तो गलियों में गंदगी के ढ़ेर जमा हैं। सोमवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. जे आर सिंह के निरीक्षण में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की पोल ख...