गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक में सीएमओ समेत 55 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सीएमओ ने कहा कि समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। जिला एमएमजी अस्पताल में शनिवार विश्व रक्तदान दिवस ब्लड बैक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 55 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन रक्तदान करके की। इस दौरान उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी भी मरीज के लिए जीवनदायनी हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। शिविर में युवा वर्ग, सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्य और ...