वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, संवाददाता। सिविल जज (जूनियर डिवीजन, सप्तम) की कोर्ट में मानहानि के मामले में परिवाद दाखिल किया गया है। रामपुर की सीएमओ डॉ. दीपा सिंह, डॉ. एसएस. झा, डॉ. सत्यमूर्ति तोमर एवं डॉ. मृदुनिका सिंह को पार्टी बनाया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए आठ दिसंबर की तिथि तय की है। आशापुर तिलमापुर निवासी और बायस ऑफ आयुर्वेद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार राय ने परिवाद दाखिल किया है। परिवाद पत्र में बताया गया कि रामपुर की सीएमओ की ओर से बिना क्षेत्राधिकार वायस ऑफ आयुर्वेद के सदस्य डॉ. आफाक और डॉ. नाजरीन के खिलाफ जांच टीम गठित कर दी। इस पर संगठन की ओर से जांच रोकने के लिए पत्र दिया गया था। इसकी अनदेखी करते हुए उन्होंने मनमानी तरीके से जांच रिपोर्ट जारी कर दी। रिपोर्ट ने लिखा कि बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी...