रुडकी, जुलाई 5 -- कावंड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने शनिवार को इमलीखेड़ा व कलियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। सावन महीने की कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को हरिद्वार सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उसके बाद कलियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इमलीखेड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ. राव अकरम से स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी की। वहां पर तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही केंद्रों पर वार्ड, पैथोलॉजी लैब, दवाई, ओपीडी रजिस्टर समेत अन्य रिकार्ड की भी जांच की।

हिंदी हिन्दुस्ता...