मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए कैम्पों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने कैम्पों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। नगर पंचायत बुढ़ाना कार्यालय पर लगे कैम्प में निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ ने कहा की कावड़ियों की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में कैंप बनाए गए हैं। एंबुलेंस भी लगाई गई है। सभी जगह टीम तैयार है। एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वेनम सहित सभी दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मी को बक्सा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...