बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इलाज की सुविधाओं समेत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सभी प्रभारियों को कोल्ड बेव को लेकर सभी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने सीएचसी ऊंचागांव, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अतरपुर और पीएचसी शिवाली का औचक निरीक्षण किया। ऊंचागांव सीएचसी पर अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारी कार्य करते मिले। वहीं, शिवाली पर डॉक्टर उपस्थित थे, जबकि स्टाफ ने बताया कि फार्मासिस्ट अवकाश पर हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अतरपुर पर सीएचओ कार्यरत मिलीं। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्वयं मरीजों का उपचार कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी निरीक्षित केंद्रों पर शीत...