हापुड़, नवम्बर 19 -- सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बुधवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार दोपहर सीएमओ हापुड़ डॉ सुनील त्यागी गढ़ रोड स्थित सीएचसी हापुड़ में पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयों का स्टॉक चेक किया। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्थाएं जांचीं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिली हैं। स्टॉफ भी सभी मौजूद मिला है। समय समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...