गंगापार, जुलाई 12 -- मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज अरुण कुमार तिवारी ने शनिवार को सीएचसी मेजा का औचक निरीक्षण किया तो हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। सीएमओ सबसे पहले लेबर रूम में गए, वहां की साफ-सफाई व सामानों के रख रखाव को देखा तो साफ-सफाई सही न होने पर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी से सुधर जाने को कहा। इसके बाद महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया। वैक्सीन के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। आवासीय भवन का निरीक्षण किया, उपस्थिति रजिस्टर देखा तो कुछ कर्मचारी अनुपस्थित रहे, इनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कुछ कर्मचारी अवकाश पर हैं। अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर के बारे में पता किया तो पता चला कि वह रात की ड्यिूटी कर घर चले गए। वहां मौजूद मेजा के राहुल मिश्र ने सीएमओ को बताया कि मेजा सीएचसी में डॉक्टरों की कमी है, जिससे मरीजों को दिक्कत हो रह...