हापुड़, जून 17 -- सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने सोमवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा। दवाईयों का स्टॉक चेक किया गया और मरीजों से बातचीत भी की गई। वहीं, निरीक्षण में दो कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी सोमवार दोपहर सीएचसी हापुड़ में पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचकर चिकित्सकों को निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की गई। दवाईयों का स्टॉक भी चेक किया। निरीक्षण में चिकित्सकों समेत दो कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि औचक निरीक्षण में व्यवस्थाओं को जांचा गया है। जो कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...