अयोध्या, मई 27 -- बीकापुर,संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर सभागार कक्ष में आशा,आशा संगिनी,एएनएम एवं सीएचओ के साथ अलग अलग बैच में सोमवार को बैठक की। इस दौरान कई घंटे तक चली बैठक में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के नॉर्मल प्रसव,सिजेरियन प्रसव,नवजात शिशुओं एवं महिलाओं के देखभाल के लिए एचबीएनसी एवं बच्चों की देखभाल के लिए एचबीवाईसी प्रोग्राम के सफल संचालनों के लिए उपर्युक्त विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। साथ ही निर्देशित किया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। बताया कि शासन की मंशा के अनुसार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बेहतर कार्य किया जाना चाहिए। सीएमओ ने अन्य बिंदुओं पर भी स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की तथा आवश्यक विषय पर दिशा निर्देश भी दि...