संभल, अप्रैल 20 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण, प्रसव सेवाएं एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. पाठक ने दवा स्टोर का निरीक्षण किया और दवाइयों की उपलब्धता व वितरण प्रणाली को संतोषजनक पाया। हेपेटाइटिस-सी की जांच में दो गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं, जिस पर संबंधित ऑपरेटर को तुरंत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही कन्या सुमंगला योजना और बर्थ सर्टिफिकेट संबंधित दस्तावेज तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए गए। सीएमओ डॉ. पाठक ने बीपीएम एवं बीसीपीएम को निर्देशित किया कि सभी गांवों में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर नीति आयोग के समस्त इंडिकेटर को संतृप्त किया जाए। उन्होंने सी...