हापुड़, नवम्बर 16 -- संडे के दिन 30 सरकारी अस्पतालों में लगे स्वास्थ्य मेलों का सीएमओ ने निरीक्षण कराया। इस दौरान निरीक्षण में चार चिकित्सक गैरहाजिर मिले। जिनका वेतन काटा जायेगा। वहीं, स्वास्थ्य मेले में बुखार के मरीजों की भीड़ रही। मेले में 1159 मरीजों को उपचार मिला। प्रत्येक रविवार को जिले की पीएचसी में स्वास्थ्य मेले लगाये जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को 30 सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला लगा। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों की कतारें लग गईं। कतार में लगकर 1159 मरीजों को उपचार मिला। मेले में सबसे अधिक नजला, जुकाम, बुखार और गले में खरास के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मेले में चिकित्सक लापरवाही नहीं बरतें, इसलिए सीएमओ द्वारा रविवार को सभी स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण कराया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ.नवीन, डॉ दिनेश भारती, जिला मलेरिया अधि...