चंदौली, जुलाई 1 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकास खंड के कई नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए मरीज को दी जाने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिक्षक ने रामपुर कलां के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिकारगंज और नेवाजगंज के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एएनएम व आशाओं को क्षेत्र के शत प्रतिशत प्रसव को संस्थागत कराने के निर्देश दिया। जिसके लिए ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को नियमित मानिटरिंग करने की बात कही। क...