मैनपुरी, अप्रैल 17 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता गुरुवार को सीएचसी करहल के ग्राम सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति को देखा और दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में सीएमओ को पंचायतीराज विभाग के कार्य व आशा की विजिट संतोषजनक मिली। गुरुवार को सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय में सीएमओ द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्साधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी फील्ड में जाएं। कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कराएं। बैठक में डा. वीपी सिंह ने संचारी रोग अभियान में आशा की भूमिका के बारे में बताया। ग्रामीणों से कहा कि संचारी रोगों से बचने को साफ-सफाई रखें, जिससे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व दिमागी बुखार से बचा जा सके। प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद सिंह गौर ने आशा बहुओं से कहा कि चिन्हित मरीजो...