संतकबीरनगर, फरवरी 28 -- संतकबीरनगर। सरकारी चिकित्सक के निजी प्रैक्टिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा डा. रामानुज कन्नौजिया ने विवेकानंद हास्पिटल को नोटिस भेजा है। इन्होंने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि शासन का निर्देश है कि निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथॉलोजी, डायग्नोस्टिक सेंटर किसी भी सरकारी चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सीय कार्य न लें। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति के संज्ञान में आया है कि विवेकानंद हास्पिटल में सरकारी चिकित्सकों से सेवाएं ली जा रही हैं जो कि उच्चाधिकारियों एवं उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है। इसके क्रम में चिकित्सालय के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है कि तीन दिन के अन्दर अ...