सोनभद्र, अक्टूबर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने बुधवार को चोपन ब्लाक के सब सेंटर और कोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिलने और लापरवाही बरतने पर पांच कर्मचारियों का वेतन/मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया। सीएमओ के निरीक्षण के समय चोपन ब्लाक के सब सेंटर के मेन गेट पर ताला बंद था। उपकेन्द्र पर कार्यरत सीएचओ, एएनएम दोनों अनुपस्थित पायी गयी। एएनएम की ड्यूटी अन्य उपकेन्द्र पर लगायी गयी थी, जबकि सीएचओ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थी। जिस पर सीएचओ का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। इसी क्रम में अपराह्न 1.20 पर सीएमओ ने सीएचसी कोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा. जेपी सिंह अधीक्षक उपस्थित पाये गये, बाल रोग विशेषज्ञ मनोज सिंह पोस्टमार्टम ड्यूटी पर थे। डा. अजय...