हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ने बुधवार को कार्यालय में अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा कमी पाए जाने पर सीएमओ द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएमओ द्वारा आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आभा आईडी, स्टॉप डायरिया, संचारी रोग नियंत्र एवं दस्तक अभियान आदि की समीक्षा की। सीएमओ ने एक-एक कर योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजना के नोडल अधिकारियों से जानकारी ली। किस योजना में कितना कार्य हुआ। साथ ही जिले में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर अधिकारियों से पूरे माह चलने वाली इस अभियान के तहत होने वाली कार्रवाई की समीक्...