हापुड़, नवम्बर 13 -- एनसीडी गैर संचारी रोग जांच और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित एक मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा। मोबाइल मेडिकल वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी और एसीएमओ डॉ. वेद प्रकाश एवं डीपीएम सतीश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मोदीनगर रोड हापुड़ स्थित सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि यह धौलाना ब्लॉक की 19 ग्रामों की वंचित आबादी तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने, रक्तचाप और रक्त शर्करा जैसे रोगों की शीघ्र पहचान करने और समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि यह पहल एनसीडी मामलों की शीघ्र पहचान और समय पर उपचार प्रारंभ करने में सहायक होगी। जिससे गैर-संचारी रोगों का बोझ घटाने में मदद मिलेगी।

हिंदी...