सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने रविवार को शोहरतगढ़, जोगिया व नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में पीएचसी पर लगे सीएम आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण कर हकीकत को देखा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका को चेक किया। इसके बाद चिकित्सक-कर्मचारियों से बातचीत की। फार्मासिस्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएचसी पर शत-प्रतिशत दवाएं उपलब्ध रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सीएमओ सबसे पहले शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंतरी बाजार पीएचसी पहुंचे। यह व्यवस्थाओं की हकीकत को देखा। चिकित्सक व कर्मियों से बातचीत किया। मरीजों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया। यहां से सीएमओ जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के पीएचसी जसिया व पीएचसी बभनी बाजार पहुंचे। इन दोनों केंद्रों पर उपस्थि...