प्रयागराज, मई 15 -- सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने गुरुवार को मांडा स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएमओ ने एल्यूमिनियम ग्लास से निर्मित बीपीएमयू यूनिट व उच्चीकृत प्रसव कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएमओ ने सीएचसी में साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। नेत्र परीक्षण अधिकारी को स्कूलों में बच्चों के आंख की जांच किए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने प्रसव वार्ड की सुविधाओं का जायजा लिया। चिकित्सा अधीक्षक ने सीएमओ को बताया कि केंद्र के भवन में जो पानी टकपता है उसकी छत की मरम्मत जल्द ही करा दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. नवीन गिरि, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अनिल यादव, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. एसपी गौड़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...