बदायूं, सितम्बर 24 -- बदायूं के अलग-अलग ग्राम पंचायत और अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने का फर्जीवाड़ा हुआ है। यह मामला गृह मंत्रालय भारत सरकार तक पहुंच गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जब डीएम को आंकड़ों सहित पत्र भेजा और उस पर जवाब मांगा तो हड़कंप मच गया है। गृह मंत्रालय ने डीएम को निर्देश दिये गये हैं कि हैकरों ने क्लोन आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा किया है इस मामले में जांच कराकर मुकदमा दर्ज करायें। इसके साथ-साथ सभी प्रमाण पत्र निरस्त कराये जायें। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद डीएम सख्त हो गए हैं और कमेटी बनाकर जांच शुरू करा दी है। मंगलवार को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने गंभीरता दिखाई है। सीएमओ ने प्रकरण की जांच को लेकर विभाग में दो सदस्यी कमेटी बना दी है। जिसमें एसीएमओ डॉ. जावेद खान, जन्म-मृत्यु प्रमाम पत्...