सहारनपुर, नवम्बर 8 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनेकों खामिया मिलने पर सीएचसी प्रभारी को फटकार लगाई। शनिवार के दिन फतेहपुर अस्पताल की जांच को पहुँचे सीएमओ प्रवीण कुमार के अस्पताल में पहुँचते ही चिकित्सकों व कर्मचारियों की साँसे फूल गई। सर्वप्रथम सीएमओ ने कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। लैब की जाँच करते हुए, जच्चा बच्चा चिकित्सालय में प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की मौजूदगी पर सवाल किए। हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि, इंटर्नशिप छात्राओं को नर्स अपने सहयोग के लिए बुला लेती हैं। इसपर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई तथा व्यवस्था को सुधारने की चेतावनी दी। इस दौरान औषधि स्टोर, आपातकालीन कक्ष में सुविधाए, कर्मचारियों को प्रॉपर ...