मिर्जापुर, जून 17 -- पड़री,हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड पहाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का गहन निरीक्षण किए। सीएमओ ने केंद्र प्रभारी डॉ. आनंद कुमार सिंह से अस्पताल की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर, जननी सुरक्षा केंद्र, लैब तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई जायज़ा लिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. वर्मा ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार, दवाओं की उपलब्धता तथा सुविधाओं की गुणवत्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं और सेवाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। इसके बाद उन्होंने विकासखंड के शिवग...