हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- लालकुआं, संवाददाता मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश चंद्र पंत ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लालकुआं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन नए भवन का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया। पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ ने बताया कि लालकुआं में मरीजों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में अतिरिक्त चिकित्सक की जरूरत महसूस की जा रही है। लालकुआं में चिकित्सक का रिक्त पद जल्द ही भरा जाएगा। नगर के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में अर्बन पीएचसी खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जिससे शहरी आबादी को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस मौके पर सभासद भुवन पांडे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमलता शर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे, डॉ. अजय दीक्षित आदि मौजूद ...