बलरामपुर, नवम्बर 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। विकास खंड उतरौला के पंचायत भवन रमवापुर में आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, टीकाकरण की उपलब्धता एवं लाभार्थियों की सहभागिता का विस्तार से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एएनएम शीला यादव, आशा कार्यकर्ता सीमा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीरू जायसवाल व सीएचसी अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश उपस्थित रहे। सीएमओ ने सभी गतिविधियों की प्रगति के साथ दस्तावेजों का सत्यापन किया। डॉ रस्तोगी ने बताया कि छाया ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस का उद्देश्य गांव स्तर पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण एवं स्वच्छता से संबंधित सभी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण क्षेत...