कन्नौज, सितम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में सीएमओ व एसीएमओ ने छापा मारा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने तीन दिन पहले हुई घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही अभिलेख भी खंगाले। वहीं ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की वीडियो बनाकर उनके बयान भी दर्ज किए। सीएमओ ने संचालक को अस्पताल का डीवीआर लेकर उनके कार्यालय पहुंचने के भी निर्देश दिए। क्षेत्र के धिंगपुर गांव निवासी प्रदीप की सौ शैय्या अस्पताल रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ गई थी। उसे इलाज के लिए परिजनों को बाहर ले जाने की सलाह दी गई थी। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। जीटी रोड हाईवे पर करमुल्लापुर के पास ड्राइवर शव को एंबुलेंस में छोड़...