बलिया, अक्टूबर 13 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार बर्मन ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा व संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने निर्माणाधीन संयुक्त राजकीय चिकित्सालय के 'बी ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने संयुक्त राजकीय चिकित्सालय को बिजली सप्लाई के लिए अस्पताल में निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि 'बी ब्लॉक के बिल्डिंग में टाइल्स का काम हो चुका है। बिजली व खिड़की का कार्य प्रगति पर है। कहा कि सोनबरसा अस्पताल भवन का 'ए ब्लाक काफी पहले बन चुका है। लेकिन 'बी ब्लाक का कार्य अभी तक पुरा नहीं हु...