हापुड़, फरवरी 27 -- हापुड़। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बुधवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। यहां तीन स्टॉफ नर्स निरीक्षण में गैरहाजिर मिले। जिस पर उन्होंने वेतन काटा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी बुधवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां उन्हें तीन स्टॉफ नर्स गैरहाजिर मिली। समस्त चिकित्सक मौजूद मिले। उन्होंने निरीक्षण में सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक निर्देश दिए। दवाईयों का स्टॉक चेक किया गया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि औचक निरीक्षण में तीन स्टॉफ नर्स गैरहाजिर मिली हैं। जिनका वेतन काटा जायेगा। ड्यूटी के प्रति कर्मचारी लापरवाही नहीं बरतें, इसलिए समय समय पर अस्पतालों के औचक निरीक्षण किए जाते हैं। आगे...