महाराजगंज, जून 8 -- फरेंदा,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आनंदनगर के एक निजी हास्पिटल को ब्लड चढ़ाने व बीएचटी पर निश्चेतक और सर्जन के नोट्स इंगित नहीं करना भारी पड़ गया। सीएमओ ने हास्पिटल की ओटी सील करने के साथ ही अग्रिम आदेश तक पंजीकरण सस्पेंड कर दिया है। स्वास्थ्य प्रशासन की इस कार्रवाई से हास्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला और डिप्टी सीएमओ-प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत आनंदनगर स्थित इस प्राइवेट हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। जांच के समय हास्पिटल संचालक और नामित तीन डॉक्टरों में एक डॉक्टर उपस्थित मिले। टीम ने प्रबंधक और डॉक्टर से मरीजों को ब्लड चढ़ाने के संबंध के बारे में जानकारी ली। पता चला कि एक मरीज को दो माह पूर्व एक ब्लड बैंक से ब्लड मं...