अयोध्या, जून 18 -- तारुन, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बानियान एवं टीम द्वारा ब्लॉक तारून में बुधवार की शाम को आरोग्य चिकित्सालय जाना बाजार रोड नन्सा बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में खामियां पाये जाने पर अस्पताल के खिलाफ तारुन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सीएमओ ने बताया बताया कि वहां पर मंगलवार की शाम आठ बजे सलमा पत्नी मुकद्दर अली को सीजर से डिलीवरी हुई थी। उस गर्भवती महिला को एक दिन पूर्व आरोग्य चिकित्सालय जाना बाजार रोड नन्सा बाजार में भर्ती की गई, जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया। निरीक्षण के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। किस सर्जन ने ऑपरेशन किया उसका नाम लाभार्थी द्वारा नहीं बताया जा सका। हॉस्पिटल के घरेलू फ्रिज में एक यूनिट ब्लड मिला एवं एक यूनिट ब्लड का रैपर मिला, जिसे भर्ती मरीज को च...