देवरिया, फरवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ डा. राजेश झा ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्टॉफ नर्स व एक कर्मचारी के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी कर वेतन रोक दिया। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर के प्रसव कक्ष, दवा कक्ष और पैथालॉजी का मुआयना किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों से स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। ओपीडी, वार्ड, दवा कक्ष का जायला लिया। कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर से जांच किया। इसमें एक स्टॉफ नर्स और एक स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित रहे। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनीष सिंह, जिला मातृ स्वास...