गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का रविवार को सीएमओ डॉ. राजेश झा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी ने निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोहरिया व आबुराम में लगे आरोग्य मेले में पहुंचकर मरीजों की परेशानियों की जानकारी ली। सीएमओ ने निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में किसी भी मरीज को दवा के लिए इंतजार न करना पड़े। चिकित्सक सहित सभी स्टाफ समय से उपस्थिति रहें तथा अलाव की भी व्यवस्था कराई जाये। वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके चौधरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपीगंज व जंगल अगही के स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्देश्य रविवार को भी आम जनता को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...