सहारनपुर, फरवरी 16 -- सहारनपुर। प्रसूता के पेट में तौलिया छोड़ने वाले प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पेश की गई जांच को देखने के बाद डीएम ने एडी हेल्थ को फिर से जांच करने के निर्देश दिए हैं। नवंबर 2024 में जिला महिला अस्पताल में एक महिला के पेट में तौलिया छूट गया था, जिससे स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। करीब ढाई माह बाद अब फिर से प्रकरण की दोबारा जांच करायी जाएगी। स्वास्थ्य ‌विभाग द्वारा इस जांच को करने में महीनेभर का समय लगा, कभी चिकित्सक छुट्टी पर गया तो कभी सर्जन छुट्टी पर चले गए। पीड़िता को न्याय का इंतजार रहा लेकिन विभाग को रिपोर्ट पेश करने में समय लगता गया। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को जांच सौंपी तो उसमें कई खामियां निकलकर आयी, जिसकों देखते हुए डीएम ने एडी हेल्थ को फिर से जांच करने के निर्देश दिए। ...