सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। सीएमओ डॉ.आरके चौरसिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। सीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, वार रूम, नवजात शिशु रूम, लेबर रूम, पैथोलॉजी, उपस्थित पंजिका रजिस्ट्रर को देखा। लेबर रूम में पहुंच कर वहां मौजूद लोगों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद चल रहे सीएचओ मीटिंग का भी जायजा लिया। कैंपस में चल रहे नसबंदी कैंप का भी निरीक्षण किया। साथ ही हिदायत दी कि किसी भी तरह की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण कर कहा कि गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ.अमित कुमार चौधरी,डॉ. मनीष जायसवाल, डॉ....