रामपुर, जुलाई 18 -- सीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, जेई व अन्य संचारी रोगों से जो भी लोग ग्रसित हों, उनका निर्धारित समय के अनुसार फालोअप अवश्य किया जाए। समय-समय पर रोगी के घर जाकर या दूरभाष पर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। सीएमओ सभागार में गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक हुई। जिसमें सीएमओ ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई के आवश्यक निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के तहत झाड़ियों की कटाई एवं विशेष साफ-सफाई के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि छात्र-छात्राओं को संचारी रोग के नियंत्रण हेतु संवेदीकरण करें। पोस्टर प्रतिय...