संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने सोमवार को खलीलाबाद ब्लाक के टीबी के मरीजों को पोषण पोटली दी। इस पोटली में चना, बिस्किट, पौष्टिक आहार के अलावा अन्य सामान शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों को सबसे अधिक पौष्टिक आहार लेने की आवश्यकता रहती है। गरीबी के कारण हर मरीज यह कार्य कर नहीं पाता है। ऐसे में हर माह इन मरीजों को यह पोषण सामग्री दी जाएगी। इस दौरान डा. वरुणेश दूबे, डा.रामगोपाल, अभय त्रिपाठी, अमित आनंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...