सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव, परिवार एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने जिला कारागार सहारनपुर में कैदियों के स्वास्थ्य प्रबंधन का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल अस्पताल और ओपीडी में पहुंचकर सभी मरीजों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की तथा उनका हालचाल जाना। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार सिंह और जेल अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेल अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए कि कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने रोटेशन वाइज कारागार में मौजूद सभी स्वस्थ बंदियों की भी समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कराने के आदेश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की बीमा...