मुजफ्फर नगर, जुलाई 10 -- जिला महिला अस्पताल में विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नौ महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, सीएमएस डा. आभा आत्रे ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। जहां पर नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर सीएमओं ने बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को कुपोषण मुक्त करने और उनमें रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक है। विटामिन-ए की खुराक देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई ...