विकासनगर, जनवरी 5 -- मुख्य चिकित्साधिकारी ने सोमवार को पछुवादून के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी सहसपुर में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और उप जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक ऑप्रेशन की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। एसडीएच में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माणदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा सोमवार सुबह ठीक नौ बजे एसडीएच विकासनगर में अचानक औचक निरीक्षण को पहुंचे। तब तक अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग चुकी थी। महिला और पुरुष दोनों के लिए एक ही काउंटर होने पर सीएमओ ने अलग-अलग काउंटर लगाने के निर्देश दिए। अस्पताल हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया लेकिन कार्य की धीमी गति को लेकर...